◆ युवती के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायत नगर अन्तर्गत पाराताजपुर गांव के पास 26 दिसंबर की सुबह बोरी में मिली युवती के शव प्रकरण में प्रकाश में आये घायल प्रेमी ने शनिवार की सुबह करीब पांच बजे किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
26 दिसंबर की सुबह इनायतनगर थानाक्षेत्र के हैरिंगटनगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पारा ताजपुर गांव के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास एक युवती का शव बोरी में बंधा हुआ मिला था जिसमे युवती के पिता द्वारा अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस की छानबीन में प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया जिसमे प्रेमी विकास पाल निवासी नन्दौली पूरे भरसैयां थाना बल्दीराय सुलतानपुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे उसके दोस्त व परिजनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की छानबीन से पता चला है कि मृतक युवती 24 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे अपने प्रेमी विकास पाल से मिलने पहले सुलतानपुर गई जहां से विकास के दोस्त जय चौरसिया व उसकी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जय की ससुराल पाराताजपुर गांव 24 दिसंबर की शाम आए जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मृतक युवती ने बांके से विकास के गले व चेहरे पर हमला कर दिया और खुद सुसाइड कर लिया। आहट पाकर जय चौरसिया नीचे आया तो कमरे का नजारा देख दंग रह गया। हड़बड़ी में घटना की सूचना विकास के पिता रामनिधि को दी। पिता ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया बाद में स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज लखनऊ ले गए, जहां विकास ने शनिवार को दम तोड़ दिया। दूसरी ओर जय चौरसिया ने अपनी पत्नी के साथ युवती के शव को बोरी में रखकर घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। मामले में जय चौरसिया व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर और पूंछतांछ की जा रही है।