मिल्कीपुर,अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध इनायतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इनायतनगर थानाक्षेत्र के पारा ताजपुर गांव के शिव कुमार चौरसिया पुत्र भृगुनाथ चौरसिया ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका विरोध करने पर कुमारगंज थानाक्षेत्र के बरई पारा गांव निवासी अरुण कुमार मिश्र को जान से मारने की धमकी दी थी।मामले में इनायतनगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।