Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सरकार हर जरूरतमंदों का बिना किसी भेदभाव के कर रही है...

सरकार हर जरूरतमंदों का बिना किसी भेदभाव के कर रही है सबका विकास – दया शंकर मिश्र दयालु

0

◆  मिल्कीपुर विधान सभा के आधा दर्जन गांवों में राज्यमंत्री ने लगाई चौपाल


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के जोरियम, बलारमऊ, हिसामुद्दीनपुर गांव में आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र “दयालु“ ने ग्राम चौपाल को संबोधित किया। चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों एवं पधारे हुए गणमान्य जनो को संबोधित करते हुए भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को जिताने की अपील की। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार हर जरूरतमंदों को बिना किसी भेदभाव के सबका विकास कर रही है। सबका घर बनवा रही, फ्री में राशन दे रही है पांच लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज हो रहा है। किसानों को सहायता राशि और पेंशन दिया जा रहा है। आने वाले समय में जो भी आवास से वंचित है करीब दो करोड़ आवास बनने वाला है। सभी का मकान बनेगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम केवल अयोध्या के ही नहीं बल्कि पूरे संसार के है विश्व के कोने कोने से लोग यहां आ रहे और दर्शन कर रहे है। इसके बाद मंत्री ने बलारमऊ, हिसामुद्दीनपुर गांव पहुंचे और वहां पर भी ग्राम चौपाल को संबोधित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी, अजय तिवारी, कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय ,शीतला बाजपेई त्रिलोकी सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, बूथ अध्यक्ष केदारनाथ पांडे, कैलाश तिवारी, विजय चौबे, कपिल पाण्डेय, भवानी प्रसाद मिश्र समेत तमाम महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

Exit mobile version