◆ विद्युत विभाग विजिलेंस टीम की छापेमारी में एक हिरासत में
अयोध्या। जनपद में विद्युत मीटर में चिप व रिपोट की मदद से तकनीकी छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। बिजली विभाग की बिजलेंस टीम ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा है। नाका रायबरेली मार्ग देवनगर कालोनी के एक मकान में विद्युत विभाग के विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मारा तो अंदर का नजारा दंग करने वाला था। सैंकडों की संख्या में मीटर बिखरे पड़े।
