◆ नमूनो को भेजा गया जांच के लिए प्रयोगशाला, रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्रवाई
◆ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीमों ने किया छापेमारी
अयोध्या। दीपावली को लेकर खाद्य विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है। शनिवार को विभाग के प्रवर्तन दल ने जिले में खाद्य पदार्थो के 13 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे है। जिसमें 62 हजार तीन सौ रुपये मूल्य के 898 खाद्य पदार्थ जब्त किए गये। 54 हजार नौ सौ मूल्य के 270 किग्रा खाद्य पदार्थो को विनष्ट कराया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दलों द्वारा होटल रामायणा से पनीर, भैंस का दूध व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के तथा होटल पंचशील से पनीर व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के नमूने लिए गये। सोहावल स्थित परम फ़ूड्स से पनीर का एक व मिठाईयों के दो नमूने लिए गये। सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।