अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे बनने वाले अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है। एयर स्टिप के प्रथम फेज का काम मई तक पूरा होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने परियोजना प्रबन्धक राजीव कुलश्रेष्ठ के साथ एयरपोर्ट की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि एयर पोर्ट का काम तेजी से चल रहा है।मई तक टर्मिनल बिल्डिंग, एयर स्टिप के फस्ट फेज का कार्य पूरा हो जाएगा। एयर स्टिप मे लेंथ बढ़ा दी गई है। 8.45 मीटर आगे और बढ़ाया गया। एक साल तक विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई कार्यदेही संस्था ही कार्य का देख रेख करेगी। रात में विमानों को उतरने की भी व्यवस्था होगी। उसके लिए और व्यापक तैयारी की जा रही है। वहीं परियोजना प्रबंधक के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज वन का 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।