Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर संवैधानिक वर्णव्यवस्था के खिलाफ सनातनियों की बड़ी बैठक

संवैधानिक वर्णव्यवस्था के खिलाफ सनातनियों की बड़ी बैठक

0

अम्बेडकर नगर। संवैधानिक वर्णव्यवस्था के अनुसार सनातनियों का जातीय विभाजन अनुचित और कि स्वामीप्रसाद मौर्य जैसे नवबौद्धिष्टों द्वारा हिन्दू साधु-संतों व धर्म ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ सनातन हिंदुओं की एक वृहद बैठक आज गिरैया बाजार में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ,अम्बेडकर के पूर्व जिलामंत्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने की।

  ज्ञातव्य है कि विगत दिनों सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्य द्वारा ब्राह्मणों, श्रीरामचरितमानस व हिन्दू साधु-संतों पर अमर्यादित बयान दिए जाने औरकि सपा सुप्रीमों द्वारा उन्हें अबतक दल से बाहर न किये जाने से खफा ब्राह्मण,क्षत्रिय तथा समस्त सनातन धर्मावलंबियों में व्यापक रोष है।जिसके क्रम में आज की बैठक बुलायी गयी थी।

  दिलचस्प बात यह है कि उक्त बैठक में भाजपा,सपा,बसपा,आएएसएस सहित अनेक दलों व संगठनों के प्रतिनिधि न केवल उपस्थित रहे अपितु सभी लोगों ने श्रीरामचरितमानस व साधु-संतों में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नवबौद्धिष्टों के प्रतिकार का संकल्प भी लिया।आज की यह बैठक इस लिहाज से भी काफी महत्त्वपूर्ण है कि न केवल सत्ताधारी भाजपा के समर्थक सनातनी अपितु बसपा व सपा के लोग भी स्वामीप्रसाद मौर्य के खिलाफ एकमत तथा एकजुट हैं।लिहाजा यदि समय रहते सपा उक्त श्री मौर्य को बाहर का रास्ता नहीं दिखाती तो उसके पथ और भी पथरीले हो सकते हैं जबकि भाजपाई सरकार को भी बैकफुट पर जाना पड़ सकता है।

  ज्ञातव्य है कि आज की बैठक में भाजपा के अरविंद पांडेय,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जैसे आरएसएस के थिंक टैंक के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र  व सपा के पूर्व प्रदेश सचिव व कद्दावर ब्राह्मण नेता योगेंद्र नाथ तिवारी,प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उपस्थित होकर समवेत स्वरों में स्वामीप्रसाद मौर्य जैसों की भर्त्सना करते हुए आगामी शिवरात्रि को अपराह्न 2 बजे नरवाँ पिताम्बरपुर सोसाइटी के समक्ष व्यापक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित करने का भी संकल्प लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version