Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रामपथ के चौड़ीकरण के कार्यो की प्रगति पर जिलाधिकारी ने व्यक्त किया...

रामपथ के चौड़ीकरण के कार्यो की प्रगति पर जिलाधिकारी ने व्यक्त किया असंतोष

0

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जिलाधिकारी शिविर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में अयोध्या धाम में आवागमन की सुविधा को और बेहतर एवं सुचारू बनाने के दृष्टिगत निर्माणाधीन विभिन्न पथों एवं मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्यो के प्रगति की समीक्षाकर निर्माणाधीन समस्त पथों का निर्धारित समय में आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रामपथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रगति तथा चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण सम्बंधी कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 ने अवगत कराया कि जन्मभूमि पथ के मिट्टी स्तर के कार्य के साथ ही जलनिगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दो लेन के विटुमिनस भाग में डी0बी0एम0 स्तर तक का कार्य पूर्ण है। शेष समस्त कार्यो को 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। भक्तिपथ के प्रगति के बारे में अवगत कराया कि उक्त पथ के सीवर लाइन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण है तथा यूटीलिटी डक्ट एवं ड्रेन का कार्य प्रगति पर है। भक्तिपथ के समस्त कार्यो को 10 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। रामपथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो के प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा अधीक्षक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-3 को कम से कम दो शिफ्टों में सभी चैनेजों पर पर्याप्त मानव संसाधन एवं मशीनरी लगाकर तीव्र गति से एवं गुणवत्ता परक ढंग से आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप कार्यो को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि रामपथ पर ड्रेनेज का कार्य माह जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने रामपथ एवं भक्तिपथ पर आवागमन हेतु पर्याप्त रास्ता सुनिश्चित रखते हुये बेरिकेटिंग कराकर रात दिन तीव्र गति से कार्य कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा मार्ग के समस्त कार्यो को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि धर्मपथ के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु भूमि अर्जन सम्बंधी कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की तथा इससे प्रभावित भू-स्वामियों, भवन स्वामियों एवं दुकानदारों आदि से समन्वय करके नियमानुसार भूमि अर्जन सम्बंधी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सीडी-3 व सीडी-4 व सम्बंधित सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version