Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हाईवे तथा अन्य सड़को के निराश्रित गोवंशों को अभियान चलाकर गौ-आश्रय स्थल...

हाईवे तथा अन्य सड़को के निराश्रित गोवंशों को अभियान चलाकर गौ-आश्रय स्थल भेजा जाए – मंडलायुक्त

0

◆ आयुक्त सभागार में आयोजित की गई मंडलीय समीक्षा बैठक


अयोध्या। उप्र मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने हाईवे तथा अन्य सड़कों के निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर गौ-आश्रय स्थल पर ले जाने व गौ-आश्रय स्थल में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जिन-जिन गांवों में पानी की सप्लाई प्रारम्भ हो गयी है वहां पर पानी की सप्लाई की व्यवस्था के स्थायी होने तक संचालन हेतु यथावश्यक एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर ली जाए जहां से प्रत्येक गावों के ग्रामवासियों से यादृक्षिक रूप से सप्लाई की जानकारी ली जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि लोगों द्वारा विद्युत बिल की त्रुटि के सम्बंध में शिकायतें की जाती है उन सभी शिकायतों को सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्रुटि की जांच कराएं यदि कोई सम्बंधित कार्मिक दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

   बैठक में उन्होंने कहा कि एडेड स्कूलों के भवन ऐतिहासिक है परन्तु उनकी देख-रेख एवं मरम्मत के अभाव के कारण जर्जर प्रतीत होते है सम्बंधित अधिकारी एडेड स्कूल के मैनेजमेंट से संवाद स्थापित करते हुये उन विद्यालयों की यथावश्यक मरम्मत करवायें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जाय उसकी गुणवत्ता बेहतर हो, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय तथा इसकी नियमित जांच भी करायी जाय।

समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

मंडलायुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये। बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार ने प्रस्तुत किया।

बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या श्री चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी सुश्री निशा अनन्त, बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी जनपदों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version