अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश मुख्यालय प्रभारी गोविन्द शुक्ला का शनिवार को गोरखपुर जाते समय मउशिवाला में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर गोविन्द शुक्ला ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है और पाकिस्तान को सख्त संदेश भेजा जा चुका है। आतंकियों के पनाहगाहों को ध्वस्त कर मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और जनता की शांति के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा आतंकवाद के सफाए के लिए निर्णायक कार्यवाही जारी है। स्वागत करने वालों में सौरभ गुप्ता विक्की ,नीरज ओझा, विनीत सिंह, राहुल यादव, राकेश सिंह, आलोक मिश्रा सहित दर्जनों शामिल रहे।