Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम घटना के मृतकों को दी...

चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

0

अयोध्या। पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से शुरू होकर मार्च रिकाबगंज, चौक घंटाघर से होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुआ। आईएमए के अध्यक्ष आरके बनौधा ने बताया कि मार्च का उद्देश्य इस अमानवीय घटना की निंदा  और शांति का संदेश देना था। सचिव डॉ. प्रवीण मौर्य ने कहा, “यह कैंडल मार्च निर्दोष पर्यटकों की हत्या के खिलाफ हमारा विरोध है। हम ऐसी हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और समाज में शांति की अपील करते हैं।” मार्च में शामिल चिकित्सकों और कर्मियों ने एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई।

कैंडल मार्च में डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. नानक सरन, डॉ. अफरोज खान, डॉ. दिलीप झा, डॉ. पीयूष गुप्ता, डॉ. सईदा रिजवी, डॉ. कुमार वैभव, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. एस.एन. द्विवेदी, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ. खुशबू, डॉ. विनीत, डॉ. प्रियंका जैन, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. आनंद शुक्ला, डॉ. शालिनी चौहान, डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. कुमार विक्रम, डॉ. कमाल खान, नर्सेज संघ की अध्यक्ष पूनम गुप्ता, स्टाफ हेमलता, फार्मासिस्ट हनुमत दुबे, संजय गुप्ता, और विजय वर्मा ने भाग लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version