◆ रामभजनों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शनअयोध्या। संस्कृति विभाग के द्वारा राम की पैड़ी में आयोजित कार्यक्रम में संगीत व स्वर की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत बनारस के कलाकारों के काशीनाद समूह के वादन से हुआ। बांसुरी पर डॉ शनिश ज्ञावली, सितार पर पंडित ध्रुवनाथ मिश्र, तबले पर संदीप राव केवले, पखावज पर आदित्य दीप और संतूर पर कुमार सारंग ने पंच वाद्य के माध्यम से संगीतांजलि प्रस्तुत की। आजमगढ़ के हरिहरपुर घराने के बाल कलाकार विक्की मिश्रा, शिवांकर, सागर, नितेश, रुद्र, पुष्कर, विशेष मिश्र ने भगवान श्री राम का गुणगान करिए से आरंभ करते हुए राम भजनों की प्रस्तुति की।
आदर्श मिश्र के उपशास्त्रीय शैली में भजन गायन की तन मन धन तुमपे वारूं हे मेरे अवध बिहारी, दादरा मोरी छोड़ो ना बहियां अवध के सईयां प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। हारमोनियम पर कौशल मिश्रा, तबला पर आलोक मिश्रा, सारंगी पर ऋषिकेश मिश्रा, ढोलक पर दयाशंकर मिश्रा ने संगत की। अंतिम प्रस्तुति रही नयानिका घोष के कथक नृत्य की रही।इनके साथ तबला पर अंशुल प्रताप सिंह, सारंगी पर ज़ीशान अब्बास गायन पर इलियस खान और नृत्य में साथ दिया मोहित श्रीधर, विश्वदीपता देव, मिराया मुखर्जी ने। पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नयनिका घोष ने लखनऊ घराने के कथक पर आधारित ठुमक चलत रामचंद्र के बोल पर भाव नृत्य से समापन किया। डॉ शोभित कुमार नाहर के नेतृत्व में डॉ पवन कुमार एवं प्रशांत ने समन्वयन किया। अंकिता खत्री ने रामोत्सव का सार्थक संचालन किया।