अयोध्या। अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए अपराजिता सामाजिक समिति अभियान चलाएगी। संस्था बाल विवाह बाल यौन शोषण तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। संस्था की निदेशक किरण बैस ने कहा कि एक बच्चे का बचपन उसके सपनों की नींव है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा समय से पहले विवाह के बोझ तले न दबे। अभय पांडेय ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन अपराजिता की टीम संवेदनशील इलाकों में सतत निगरानी रखेगी। धर्मगुरुओं और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से यह प्रयास किया जाएगा कि जिले में एक भी बाल विवाह न हो।