बसखारी अंबेडकर नगर। विक्षिप्त महिला के साथ दुराचार के मामले में बसखारी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। दो दिन पूर्व हुए गैंगरेप के इस हमले में बसखारी पुलिस ने पीड़िता के भाई के प्रार्थना पत्र पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।बता दे कि बसखारी बाजार की निवासिनी लगभग 40 वर्षीय महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त है। जो कई वर्षों से बसखारी बाजार में दिन रात विचरण करती रहती है। बताया जाता है कि बीते 27 अप्रैल की रात को भी वह बाजार में अकेले विचरण कर रही थी कि अंधेरे में अमित गौड़ पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बसखारी तथा मनोज कुमार पुत्र कमरू निवासी सतरहीं सम्मनपुर ने पीड़िता को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो गये थे। जैसे तैसे घटना की जानकारी पीड़िता के भाई को हुआ तो वह बसखारी थाने पर आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने तत्काल प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार के लिए खोजबीन शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह हंसवर मोड़ के पास से आरोपी अमित व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में गैंगरेप के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है