अयोध्या। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा अयोध्या के गुप्तारघाट के फेस-1, फेस-2, फेस-3 की विकास परियोजनाओं व गुप्तार घाट से राजघाट तक बंधे का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट, अयोध्या के नयाघाट सहित विभिन्न घाटों एवं प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव द्वारा गुप्तारघाट में छायादार वृक्षों को रोपण करने के निर्देश दिये तथा सभी घाटों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले विभिन्न प्रमुख मार्गो भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं राम पथ का भी जायजा लिया गया। बैठक के उपरांत मुख्य सचिव द्वारा निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग व रनवे का निरीक्षण किया जिसमें रन-वे का कार्य पूर्ण हो गया है तथा एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण कार्यो की प्रगति की सराहना की तथा उन्होंने रन-वे पर चलकर देखा। इसके पश्चात अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सूर्यकुण्ड का निरीक्षण किया तथा प्राधिकरण द्वारा अयोध्या धाम में कराए जा रहे विभिन्न पौराणिक कुंडो के सुंदरीकरण के कार्यो की सराहना की।
भ्रमण के अंतिम चरण में मुख्य सचिव ने अयोध्या नगर में लगभग 10000 घरेलू आवासों के रूफटाप पर विद्युत बिल में बचत हेतु उपयोगी ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लाण्ट स्थापित कराने हेतु जागरूगता अभियान का शुरुवात यूपीनेडा द्वारा संचालित सौर ऊर्जा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये किया गया।
इस दौरान उन्होंने यूपीनेडा के द्वारा अयोध्या सोलर सिटी में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले ई-रिक्शा को भी रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव के साथ आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार नगर आयुक्त विशाल सिंह, निदेशक यूपी नेडा अनुपम शुक्ला एवं सचिव नेडा नीलम के साथ अन्य लोग उपस्थित रहें।