Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कुलाधिपति एवं राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी ने अवध विवि में नैक मूल्यांकन...

कुलाधिपति एवं राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी ने अवध विवि में नैक मूल्यांकन को लेकर किया समीक्षा बैठक

0

अयोध्या। नैक मूल्यांकन कराये जाने को लेकर कुलाधिपाति के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी ने समीक्षा बैठक किया। कुलपति डा प्रतिभा गोयल ने नैक मूल्यांकन के लिए एक्यूएआर (वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट) सबमिट किए जाने के बारे में उन्हे बताया।

   समीक्षा बैठक में डॉ0 पंकज एल जॉनी ने नैक के सभी मापदण्डों के प्रभारियों के साथ तैयारियों को लेकर पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परखा। उन्होंने प्रभारियों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की बात की जाये तो यह किसी एक शिक्षक के कारण नही होती। इसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी आवश्यक है। तभी विश्वविद्यालय एवं संस्थान उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे और ए प्लस प्लस की रैंक प्राप्त हो सकेगी। बैठक में डॉ0 जॉनी ने कहा कि कुलाधिपति के प्रयासो से अब नैक मूल्यांकन में बाइनरी शब्द हटाकर बेसिक शब्द जोड़ा गया है। इन्हीं प्रयासों से इस प्रक्रिया को अब और सरल कर दिया गया है। बैठक में प्रभारियो से कहा कि हर कार्य को टीम में बांटे तभी आप अपग्रेड हो पायेंगे। शिक्षक शिक्षण व्यवस्था का निर्णय ले, अधिकार आपके पास है। हर विभाग सक्रिय रूप से राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेस, वर्कशाप के आयोजनों में विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करें। उन्होंने नैक की समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का यही सही समय है। शक्ति का केन्द्रीकरण नही होना चाहिए। कोई भी मूल्यांकन एजेंसी यही चाहती है कि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो।

     विशेष कार्याधिकारी डॉ0 पंकज जॉनी ने एक्यूएआर की समीक्षा करते हुए डॉक्यूमेंट्स प्रमाण के साथ लगाने का निर्देश दिया। कहा कि जीओ टैग से युक्त फोटोग्राफ्स से कार्यक्रम की प्रमाणिकता सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों से फीडबैक के लिए पॉलिसी बनाने का सुक्षाव दिया। कहा कि इससे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। बैठक में डॉ0 जॉनी ने विधि विभाग में मूट कोर्ट का आयोजन निश्चित समयावधि में कराये जाने का सुक्षाव दिया और प्रयोगशालाओं को सक्रिय करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। विशेष कार्याधिकारी ने कहा कि अयोध्या वैश्विक सांस्कृतिक, एतिहासिक धरोहर का केन्द्र है। इस पर आधारित पाठ्यक्रम का निर्माण हो। इससे छात्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बैठक का संचालन प्रो संत शरण मिश्र ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, डॉ आईक्यूएसी समन्वयक डॉ पीके द्विवेदी, प्रो गंगाराम मिश्र, प्रो नीलम पाठक, प्रोण् शैलेन्द्र वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version