बसखारी अम्बेडकर नगर। जिले के जहांगीरगंज में स्थित श्री साधू सिंह उ.मा. माध्यमिक विद्यालय बनकटा बुजुर्ग का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त रहे। मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य कौशलेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी साथियों के साथ विधायक त्रिभुवन दत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई। संचालन प्रधानाचार्य कौशलेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक रणविजय सिंह, रमाशंकर मिश्र,सपा नेता मनोज जायसवाल,कृष्णकुमार पाण्डेय,राजेंद प्रसाद दाढ़ी, ओंकार नाथ मिश्र,बी•के•सिंह ओमकार नाथ सिंह, बच्चूलाल सोनकर,नायबे आलम,प्रमोद पाण्डेय,राजेश यादव,अनिल कुमार,देवमणि यादव,बाकेलाल गौतम,संजय गौतम,आनन्द विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह,पवन तिवारी, पप्पू गौतम,रामप्रकाश सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राए एवं अभिभावक मौजूद रहें।