Home News चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ने मैच के पहले रामनगरी में किया...

चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ने मैच के पहले रामनगरी में किया दर्शन

0

अयोध्या। आईपीएल के 30 वें मैच में सोमवार को लखनउ इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़त होगी। इससे पहले रविवार को चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड अपने परिवार अयोध्या पहुंचे। उनके साथ टीम के खिलाड़ी रामा कृष्णा घोष और विजय शंकर भी थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाबली हनुमान का आर्शीवाद लिया। इसके बाद अपनी टीम के साथ रामजन्मभूमि मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन किया। राममंदिर परिसर में धूम कर मंदिर के विषय में जानकारी ली। सभी लगभग 40 मिनट तक अयोध्या में रहे उसके बाद लखनउ के लिए रवाना हो गए। मीडिया से बातचीत में टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर के एस विश्वनाथन ने कहा- फैंटास्टिक, राम मंदिर अद्भुत है। दर्शन कर हम सभी को बहुत अच्छा लगा। खुशी है कि यहां आने का मौका मिला। बहुत अच्छे से दर्शन हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version