अंबेडकर नगर। जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिसानी अखईपुर गांव के बाहर बाग में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि युवक सोशल मीडिया पर रील बनाता था।
वहीं मगंलवार की देर शाम पोस्टमॉर्टम के उपरान्त परिजनों ने अकबरपुर-मालीपुर मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला और सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। अधिकारियों द्वारा आश्वाशन देने के बाद परिजनों ने शव को वहां से हटाया। बता दें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिसनी अखईपुर निवासी 18 वर्षीय अमन पुत्र शिवचरन का गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ से लटकता संदिग्ध परिस्थिति में शव ग्रामीणों ने देखा। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मामले में युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है की युवक सोशल मीडिया पर रील बनाता था। क्षेत्राधिकारी देवेद्र कुमार मौर्य ने बताया कि गांव के बाहर बाग में युवक का पेड़ से लटका शव मिला है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।