अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र कटरा पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड ने रविवार/सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना सुबह चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को हुई। मृतक विंध्याचल मिश्रा 3 मार्च को महाकुंभ से आया था, जो रामजन्मभूमि में ड्यूटी कर रहा था। पुलिस ने शव परिजनों की उपस्थिति में उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुदकुशी की मुख्य वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जिला कमांडेंट होमगार्ड राघवेंद्र शुक्ल ने बताया विंध्याचल मिश्र की तैनाती कंपनी खंडासा में थी, राम जन्मभूमि में इनकी तैनाती थी। 30-31 रात्रि को उन्होंने चौकी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया “परिजनों ने तहरीर दिया है, जिसके आधार पर जांच की जाएंगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित इच्छोई पांडेय का पुरवा निवासी विंध्याचल मिश्र पुत्र विजय मिश्र की 2005 में होमगार्ड के रूप में तैनाती हुई थी। वह जिले में तैनात थे। महाकुंभ से आने से बाद 3 मार्च से राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे।
सुबह पांच बजे जब सिपाहियों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया, तो वह नहीं खोला। कुछ देर बाद खिड़की से देखा तो कुंडी से विंध्याचल का शव लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने रामजन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यु शुक्ल को जानकारी दिया। सूचना पर आलाधिकारी चौकी पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने चौकी का दरवाजा तोड़ा। विंध्याचल ने कमरे में रखी रस्सी से पंखे के कुंडी से फांसी लगाई थी, फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी ने शव को नीचे उतारा गया, इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विंध्याचल मिश्र का सात साल का बेटा है।