◆ अवसाद व उन्माद दोनो रुपों में होता है बाइपोलर मूड-डिसआर्डर
◆ 30 मार्च से शुरु हुआ है वर्ल्ड बाइपोलर मूड-डिसऑर्डर जागरूकता सप्ताह
अयोध्या। वर्ल्ड बाइपोलर मूड-डिसऑर्डर जागरूकता सप्ताह मनाने की शुरुआत 30 मार्च से की गई। डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि बाइपोलर मूड-डिसऑर्डर या द्विध्रुवी मनोदशा-विकार अथवा द्विरूपी भावनात्मक- विकार आदि नामो से सम्बोधित यह ऐसा मनोरोग है जो भावनात्मक-संयम को दुष्प्रभावित करता है तथा लंबे समय तक भावनात्मक उतार-चढ़ाव होता है जिसमें उदासी,उन्माद, क्रोध और तनाव की अनुभूति होती है।
