अयोध्या। जिले में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों को सम्मानित किया गया। फैजाबाद पब्लिक स्कूल में सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रबंधक उमर मुस्तफा खान ने शिक्षकों के राष्ट्र के प्रति योगदान की चर्चा की। स्कूल के प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव एवं संयोजिका सदा इकबाल ने केक काटकर शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस का जश्न मनाया। प्रबंध समिति ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। मैनेजर उमर मुस्तफा ने बताया कि हमारे विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से बच्चों ने मनाया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्टाफ औऱ बच्चे मौजूद रहे है।
भीखापुर स्थित डीआरएम पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम और अपने शिक्षकों को उपहार देकर आशीर्वाद लिया। वही स्कूल के प्रबंधक बद्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक का दर्जा भगवान से ऊंचा ही माना जाता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्टाफ औऱ बच्चे मौजूद रहे।