कुमारगंज, अयोध्या। किसी भी सफल छात्र के लिए अनुशासन एवं समय की प्रतिबद्धता बहुत जरूरी है। जो छात्र अपने कार्यों का मूल्यांकन स्वयं करने लगे तो उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। हम सभी को राधाकृष्ण जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। यह बातें गोंडा के कटरा बाजार से विधायक एवं प्रबंध परिषद सदस्य बावन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में शिक्षक दिवस के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य शिक्षक करता है। यही छात्र आगे चलकर प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के विकसित राष्ट्र के सपनों को साकार करेंगे।
