कुमारगंज, अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग एवं मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ज्ञानोदय आदर्श शिक्षण सस्थान शिवनगर उधुई के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित जूनियर स्तर के छात्र-छात्राओं को आवश्य पोषक तत्वों उनकी गुणवत्ता उनकी कमी से होने वाले विभिन्न प्रकार के रोग, रोगों के निवारण, मोटे अनाजों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना, टेक्सटाइल उद्योग से जीवन यापन, विभिन्न प्रकार की पेंटिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जीवन में स्वक्षता, के महत्व से संबंधित प्रशिक्षण मनुष्य में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोग और उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ साधना सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ श्वेता चौधरी, डॉ मदुला पांडे , विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर एस गौतम सहित अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।