अयोध्या। मिल्कीपुर के ओएन एकेडमी में परीक्षा व तनाव विषय पर चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने कहा कि छात्रों के लिए परीक्षा का समय काफी तनावपूर्ण होता है। यह तनाव उनके समग्र प्रदर्शन को भी प्रभावित करता है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों का तनाव मुक्त होना काफी जरुरी है। जिसमें समय का सही प्रबन्धन व आत्मविश्वास का होना काफी जरुरी है। विद्यार्थी में आत्मविश्वास का संचार करके शिक्षक व अभिभावक छात्रों को तनाव मुक्त करने में अहम भूमिका निभा सकते है।
