अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में परिसर के पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में चल रही बैडमिंटन, टेबल टेनिस और रस्साकसी प्रतियोगिता का समापन हुआ। शनिवार को रस्साकशी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग ने तीन सेट में 02-00 से बी.एस.सी को पराजित किया। महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग ने तीन सेट में 02-00 से एम.बी.ए. को पराजित किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कुमार मंगलम सिंह आनन्द मौर्य, अनुज पाल व कन्हैया रहे।
इस प्रतियोगिता के समापन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए तीन दिवसीय प्रतिभागियों के विजेताओं व उपविजेता को मेडल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। आज के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में खेल हमें स्वस्थ्य और प्रसन्न रखता है। खेल हमें अनुशासन, समन्वय और टीम वर्क की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर आवसीय क्रीडा समिति की अध्यक्ष प्रो0 नीलम पाठक, सचिव डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, सदस्य डॉ अनुराग पांडेय, डॉ. त्रिलोकी यादव, धर्मेंद्र, महेंद्र शुक्ला, नागेंद्र यादव, मनोज, आकाश सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।