◆ गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
◆ रामनगरी के मंदिरों मे आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
अयोध्या, संवाददाता। आदर्श व मर्यादा की रश्मि को वैश्विक स्तर पर बिखेरती अयोध्या नगरी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु-शिष्य परम्परा के निर्वाहन का गवाह बनी। अयोध्या में उमड़े लाखो भक्तों ने अपने गुरु के प्रति श्रद्धा निवेदित की। रामनगरी के पांच हजार मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कई जगह आयोजित भण्डारों में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह सरयू नदी में भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाई। सरयू के तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब स्नान करने के लिए उमड़ा। अयोध्या के सभी मार्गा पर भक्त भ्रमण करते दिखाई दिए। रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार दिखाई दी। जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजन अर्चन का आयोजन हुआ। गुरुपूर्णिमा को देखते हुए सभी प्रमुख चौराहों व विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही।