अयोध्या। सप्तसागर कालोनी में प्रशासन द्वारा मनीषा गुप्ता का निर्माणाधीन मकान गिराए जाने के विरोध में आज सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने पीड़ित परिवार के साथ मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मुलाकात की। सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया गया है। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने न्याय का भरोसा दिलाया है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में नौकरशाही हावी है, एक मध्यमवर्गीय परिवार किस तरह पैसा जोड़कर अपना घर बनाता है जिस तरह से प्रशासन ने तानाशाही रवैया दिखाया है वो निंदनीय है, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी व सारे कागजात दे दिए गए है, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी महोदय ने न्याय का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवारो को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी सदन से लेके सड़क तक लड़ाई लड़ेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव युवजन सभा राजू यादव,राम बक्श यादव , वीरेंद्र गौतम इत्यादि लोग मौजूद थे।