Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डा अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा ने अर्पित की श्रृद्धांजलि

डा अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा ने अर्पित की श्रृद्धांजलि

0

अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान व महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में अमीर, गरीब, छोटे, बड़े, सभी के लिए एक वोट का प्राविधान किया था। गरीबों, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने की व्यवस्था के लिए उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता है। आज उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को पूरे देश में ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1924 में उन्होंने दलित वर्गों के कल्याण हेतु एक संगठन की शुरुआत की और वर्ष 1927 में दलित वर्गों की स्थिति को उजागर करने के लिये बहिष्कृत भारत समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया।

जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि डा अम्बेडकर जी ने दलित लोगों को उनकी अपनी स्थिति के बारे में राजनीतिक रूप से जागरूक करके, ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष में सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया।

श्रद्धांजलि देने वालों में महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, बब्बन प्रधान, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, विरेंदर गौतम, सुनील रावत, बृजलाल पासी, विधाभूषण पासी, राकेश कोरी, नागेश्वर कोरी, अखिलेश पांडे, सूर्यभान यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अजय रावत, ईशा कुरैशी , केशव कोरी, आदि लोग मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version