अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा पथ पर श्रृद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न समाजसेवी संगठनों के द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। रघुवंश अभिराम सेवा शिविर महंत धर्मदास हनुमानगढ़ी व स्वामी दिलीप दास अध्यक्ष रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट द्वारा चाय, जलपान व विश्राम स्थल हेतु शिविर लगाया गया। दिलीप दास त्यागी ने कहा कि देवोत्थानी एकादशी से सनातन धर्म में मांगलिक कार्यक्रम का शुरू हो जाएंगे सांयकाल में 4 माह देवता विश्राम में होते हैं। आज वे दिन जागते हैं। इसको देव उठनी भी बोलते है। इस पंचकोसी परिक्रमा में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे है।
