Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर किताबों के अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चों का होता...

किताबों के अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास–शुचिता पांडेय

0

अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय स्थित बी. एन. के. बी. पी. जी. कॉलेज, अकबरपुर,के स्थापना दिवस से पूर्व क्रीड़ा प्रतियोगिता के उपरांत वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरोह -2023 सांस्कृतिक महोत्सव’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफ़ेसर शुचिता पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफ़ेसर शुचिता पाण्डेय ने कहा कि किताबों के अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। ये गतिविधियां बच्चों को जि़ंदगी जीना सिखाती हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक, मानसिक और आत्मविश्वास का निर्माण करती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी रहे एवं आइक्यूएसी के समन्वयक प्रोफ़ेसर सिद्धार्थ पाण्डेय रहे। अतिथियों का स्वागत मनोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे वागीश शुक्ल ने बताया कि ‘आरोह’ वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाद विवाद, संभाषण, निबन्ध, काव्य-पाठ/शायरी, एकल गीत, युगल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य, युगल नृत्य, सामूहिक नृत्य,  रंगोली विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके  अन्तर्गत आयोजित संभाषण प्रतियोगिता की विजेता क्रमशः एकता तिवारी, सृष्टि सिंह, इशिका मिश्रा, काव्य -पाठ/ शायरी में क्रमशः सृष्टि सिंह, हर्षिता मिश्रा, इशिका मिश्रा एवं वाद- विवाद में पक्ष- विपक्ष में क्रमशः सृष्टि सिंह, एकता तिवारी, जबीन ख़ान एवं अचल बंसल, शालू मद्धेशिय, सोनी रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी,प्रो. सिद्धार्थ पाण्डेय, डॉ शशांक मिश्र, डॉ. कमल त्रिपाठी, डॉ रवि कुमार, सुधीर मिश्र, धनंजय मौर्य,आशीष चतुर्वेदी, अंचल चौरसिया, दिनेश वर्मा, हरिकेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विनय यादव ने किया।

‘आरोह 2023’ वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस बालक वर्ग के बैडमिंटन , लंबी कूद, ऊंची कूद , डिस्कस थ्रो  एवम बालिका वर्ग के हैमर थ्रो, बैडमिंटन , ऊंची कूद , लंबी कूद तथा खो-खो का  आयोजन हुआ।  लंबी कूद बालक वर्ग में उत्तम , दिवाकर यादव , विकास , प्रवेश कुमार , प्रिंस , धर्म सिंह तथा शिवम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया | ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रवेश कुमार , उत्कर्ष बंसल , शिवम , उत्तम , आदित्यानंद शुक्ल  , अमित कुमार सिंह , तथा धरम सिंह   ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया | लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रियंका यादव , साक्षी , रूमा , सोनाली साहू , एवं मरियम सिद्दीकी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया |ऊंची कूद बालिका वर्ग में साक्षी , प्रियंका यादव  एवं मरियम सिद्दीकी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया | बैडमिंटन (बालक वर्ग) युगल  से  महावीर एवं सौरभ , अनुराग एवं उत्तम  तथा सुलेमान एवं नूर आलम ने  फाइनल  के लिए  क्वालीफाई किया |

इस अवसर पर डॉ. विवेक तिवारी, विजय गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार समेत सभी शिक्षकगण, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अभिनव श्रीवास्तव समेत अन्य वरिष्ठ कार्यालय सहायक, परिचर और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के अतिरिक्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version