Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सोशल मीडिया ने नागरिक पत्रकारिता को दे दिया है जन्म

सोशल मीडिया ने नागरिक पत्रकारिता को दे दिया है जन्म

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग एवं बचपन एक्सप्रेस लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “सोशल मीडिया में बढ़ती असहनशीलताः कारण एवं समाधान“ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता प्रो0 गोविंद जी पाण्डेय विभागाध्यक्ष जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर केंद्रिय विश्वविद्यालय लखनऊ रहे।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक अनियंत्रित वैश्विक प्लेटफार्म है। जिसमें असंख्य लोगों के द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति की जाती है। सोशल मीडिया में जन भागीदारी के अपार अवसर है और इसी सूचना क्रांति ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। सोशल मीडिया ने संवाद के क्षेत्र को काफी बढा दिया है। चुनौती सिर्फ विश्वसनीयता की है। सोशल मीडिया में गेटकीपर कौन है, यह किसी को नहीं पता इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी उपयागकर्ता बिना सूचनाओं के सत्यापन किये उसे पोस्ट न करे इसमें हम सभी को गेटकीपर की भूमिका निभानी चाहिए।

डॉ0 महेन्द्र कुमार पाधी जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग डॉ0 बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने कहा कि सोशल मीडिया का ही हिस्सा है। इसने नागरिक पत्रकारिता को जन्म दे दिया है।

डॉ0 लोकनाथ जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग डॉ0 बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने बताया कि सोशल में साक्षरता की बात की जा रही है। जागरूगता के लिए छोटी-छोटी कार्यशाला लोगों को जागरूकता एवं सकारात्मकता का संदेश देती है। विभाग के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कार्यशाला का संचालक करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में सूचनाओं को साझा करने के लिए तथ्यों का परखना आवश्यक होता है।

डा आरएन पाण्डेय व डा अनिल कुमार विश्वा द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर दीपांशु, सर्वेश, शिवानी, स्वाती, त्रिपदा, रोशनी, मुस्कान, उदिशा, सुभांगि, तन्या, अजमल, हार्दिक, अनमोल, अनुज, श्रुती, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version