Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे हेतु हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए 15 से...

एयरपोर्ट के रनवे हेतु हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए 15 से 21 मार्च तक रहेगा सटडाउन

0

अयोध्या। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित अयोध्या विजन की समीक्षा बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय श्रीराम हवाई अड्डा के रनवे के निर्माण के कार्यो में तेजी लाने तथा उसके ऊपर से जा रहे हाईटेंशन के तारों को उत्तर प्रदेश विद्युत हाई ट्रांसमिशन के अधिकारियों को आगामी 15 से 21 मार्च के बीच सटडाउन/बंद कर हटाने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के है इसको मुख्यमंत्री द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है, इसको समय से विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं एयरपोर्ट के अधिकारी समन्वय कर कार्यवाही को पूरा करें। जिलाधिकारी ने सोहावल व मिल्कीपुर में बन रहे आईटीआई विद्यालय के हैंडओवर की कार्यवाही करने को कहा तथा यह भी कहा कि सम्बंधित प्रधानाचार्य भी निरीक्षण कर सम्बंधित कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यो एवं इसकी ऐतिहासिकता को देखते हुये चौरासी कोसी परिक्रमा, चौदह कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा से सम्बंधित कार्यो को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा शहर में श्रद्वालुओं की वृद्वि को देखते हुये पेयजल की व्यवस्था एवं जलनिकासी की व्यवस्था तथा आम सुविधा की व्यवस्था बेहतर करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सभी निर्माणाधीन मार्गो एवं पथों के कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये गये। इस बैठक में बिन्दुवार समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा किया गया तथा विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version