अयोध्या । केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कार्यालय पर इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाए वही सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर ज्ञापन लिया।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पहले से महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर त्योहारों के ठीक पहले रसोई गैस की मूल्य वृद्धि करके भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया कि उसे आमजन से कोई सरोकार नहीं है। पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा उग्रसेन मिश्रा ने कहा भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम व्यक्ति का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा भाजपा सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है जहां बेरोजगारी चरम पर है वहीं महंगाई ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा केंद्र प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार हर मुद्दों पर विफल हो चुकी है पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं में बढ़ावा हुआ है वही मुख्यमंत्री सदन में बैठकर सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता प्रवीण श्रीवास्तव तथा अशोक राय ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की करतूत को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करना होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ विनोद गुप्ता ,बृजेश रावत ,भीम शुक्ला ,महानगर सेवादल अध्यक्ष बसंत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, फिरोज अंसारी, राम अभिलाष पांडे ,अनंतराम सिंह, चंचल सोनकर ,दयावती ,कंचन दुबे ,पुष्पा ,राम अवध पासी प्रेम पांडे, मुनीश कुरैशी ,रामानंद शर्मा ,अब्दुल हकीम, बलबीर कोरी अब्दुल हकीम, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।