अयोध्या। प्रदेश के 16 जनपदों में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसका समापन अयोध्या में चैत रामनवमी मेला के दौरान किया जायेगा। इसी के साथ संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन आगामी 30 एवं 31 मार्च को रामकथा पार्क नयाघाट अयोध्या में कराया जायेगा, जिसमें प्रभु श्रीराम जी पर आधारित गायन, वादन, पारस्परिक नृत्य, रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रामलीला आदि उच्च गुणवत्ता के कार्यक्रम भव्यता के साथ कराया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना है जिसको देखते हुये कार्यक्रम को भव्य एवं वृहद स्तर पर मनाये जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां हेतु सभी सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन, सिंचाई, बाढ़ खण्ड, नगर निगम, पुलिस, यातायात, विद्युत, लोक निर्माण, अयोध्या विकास प्राधिकरण, पर्यटन, संस्कृति, सूचना, परिवहन सहित अन्य सभी विभागों को अभी से सभी प्रकार की तैयारी के निर्देश जारी कर दिये एवं घाटों एवं मंदिरों को विशेष रूप से सजाने संवारने के निर्देश दिये गये है। श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन भव्य रूप से मनाया जायेगा जिसमें सभी पूज्य साधु संतों के सहयोग की अपेक्षा की गयी है। उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि चैत रामनवमी मेला में 500 होर्डिंग्स, 1000 स्टैण्डी, 25 एलईडी बैन, 20 डिस्प्ले बोर्ड लगाया जायेगा।