◆ विद्युत विभाग की शिकायत पर आउटसोर्सिंग कम्पनी ने किया निष्कासित
◆ विवादित पोस्ट करने पर हुआ था केस दर्ज, भेजा गया था जेल
मिल्कीपुर, अयोध्या। विद्युत विभाग के मिल्कीपुर खण्ड के कुमारगंज उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी संतोष कुमार को प्राइम वन कंपनी ने नियुक्ति किया था, संविदाकर्मी के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप और एक्स पर अमर्यादित और विवादित पोस्ट डाली गईं थीं।
आपको बता दे कि कुमारगंज नगर पंचायत के निवासी दुर्गा मिश्रा ने कुमारगंज पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर विद्युत संविदाकर्मी के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने क्षेत्र में शांति भंग की आशंका जताई थी जिसे देखते हुए आरोपी संतोष कुमार का शांति भंग के तहत चालान करते हुए मिल्कीपुर न्यायालय में पेश किया था जहां से एसडीएम ने आरोपी युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
प्राइम वन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी पत्र के अनुसार सरकार और विद्युत विभाग की छवि धूमिल करने और आउटसोर्स पर तैनात विद्युत कर्मियों को भड़काने का कार्य किया गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर मंगलवार को कंपनी ने संविदाकर्मी की सेवा समाप्ति कर दी है। विद्युत उप खण्ड अधिकारी कुमारगंज मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि संविदा कर्मी संतोष कुमार को आउटसोर्स कंपनी के द्वारा निष्कासित कर दिया गया है जिसका अनुपालन मंगलवार को ही कर दिया गया।