रुदौली, अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम जसमढ़ में शनिवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने ट्रैक किनारे लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है या उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों से गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है और जांच जारी है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।