Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा भवन पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा भवन पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

0

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट द्वारा शिक्षा भवन पर एक दिवसीय मण्डलीय धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल के जनपदों से भारी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया।

 धरने के दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा एवं सुरक्षा से सम्बंधित धारा -12, धारा -18 एवं धारा -21को लागू किए जाने, कैशलैस चिकित्सा सुविधा अनुमन्य किए जाने और शेष बचे ऐसे तदर्थ शिक्षक जिनका भुगतान राजकोष से हो रहा था। उनकी सेवा को बहाल करते हुए उन्हें विनियमित किए जाने की मांग उठाई गई। धरनें का संचालन जिला मंत्री अमर नाथ सिंह ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व में शिक्षकों जो उपलब्धियां प्राप्त हुई है वह संघर्षों से प्राप्त हुई है और संघर्ष के बल पर ही उन्हें सुरक्षित रखते हुए आगामी उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती है। इसलिए शिक्षकों को संकल्पित एवं एकत्रित रहना होगा।

प्रदेश मंत्री वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की किसी भी समस्याओं का निस्तारण तभी सम्भव है जब आप सभी लोग संगठन के प्रति संगठित एवं संकल्पित रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष तारा सिंह, प्रदेश मंत्री अजय वर्मा, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष अयोध्या तहसीलदार सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, दिलीप द्विवेदी आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

धरनें में श्रीराम बल्लभ इंटर कालेज , मनोहर लाल इंटर कालेज, साहब दीन सीता राम ,बापू बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, मदनलाल मुन्ना लाल, तरौली इंटर कालेज, मिल्कीपुर इंटर कालेज, सेवरा इंटर कालेज, घटौली इंटर कालेज, सतयनामी विधा पीठ इंटर कालेज, पटरंगा इंटर कालेज, रूदौली इंटर कालेज, जयसिंह मऊ इंटर कालेज, खपराडीह इंटर कालेज,आर डी इंटर कालेज, पिठला इंटर कालेज, बच्चू लाल इंटर कालेज, बराईपार मया इंटर कालेज आदि विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version