मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से 145 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 5 मामलों का त्वरित निस्तारण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा करा दिया गया। हालांकि समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंचे तमाम फरियादी अधिवक्ताओं के कलम बंद हड़ताल पर होने की वजह से शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं लिखवा सके और उन्हें निराश होकर अपने घरों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में सुनिश्चित संपूर्ण समाधान दिवस में उनके न पहुंच पाने पर एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस में खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने गांव के ही युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि मेरी 14 वर्षीय बेटी को बीते 18 अप्रैल 2022 को अपहृत कर लिया गया। पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। पीड़ित महिला ने आशंका व्यक्त किया है कि मेरी बेटी की हत्या हो गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार ने खंडासा पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को अपने पर्यवेक्षण में शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। निमड़ी पूरे बेला भारी गांव निवासी शिव बहादुर ने प्रार्थना पत्र दिया कि चक मार्ग संख्या 885 की पटाई के लिए 10 बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया, उसके बाद अभी तक भी पटाई नहीं कराई गई। एडीओ पंचायत प्रतिनिधि को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए बीडीओ हैरिंग्टनगंज को अभिलंब कार्यवाही कर दोषी सचिव के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।