Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बाबा कृष्ण मोहन दास की 15वीं पुण्यतिथि पर संतों ने अर्पित किया...

बाबा कृष्ण मोहन दास की 15वीं पुण्यतिथि पर संतों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

0

अयोध्या। अखिल भारत हिंदू महासभा संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकेतवासी महंत कृष्णमोहन दास महाराज को उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर संतों ने भावपूर्ण ढंग से याद किया। मंगलवार को बाबा कृष्णमोहन दास आश्रम चंद्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रामघाट में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सभा में रामनगरी के संत-महंत, विशिष्टजनों व हिंदू महासभाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

पीठाधीश्वर महंत रवींद्र दास ने कहा कि उनके गुरूदेव बाबा कृष्णमोहन दास महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। जो गौ एवं संत सेवी रहे। जिन्होंने अयोध्या धाम में एक विशाल आश्रम की स्थापना कर उसका कार्यभार संभाला। वह हिंदू महासभा संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। पूरे देश में घूम-घूमकर हिंदू महासभा का प्रचार-प्रसार किया। संगठन से काफी नामी-गिरामी संतों को भी जोड़ा। हिंदू महासभा को मजबूती प्रदान करने का काम किया। आजीवन संगठन के प्रति समर्पित रहे। पूरी ईमानदारी के साथ हिंदू महासभा में काम किया। पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

इससे पूर्व आचार्य पंडित करूणानिधान गर्ग के नेतृत्व में सुबह ठाकुरजी का व गुरूदेव का पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। तत्पश्चात फल-मिष्ठान एवं विविध पकवानों का भोग लगाकर भगवान की महाआरती आरती उतारी गई।  पुण्यतिथि पर काफी संख्या में संत-महंत, भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत रवींद्र दास महाराज द्वारा संत-महंत और विशिष्टजनों का स्वागत-सत्कार किया गया।

मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु परमहंसाचार्य, रामहर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष राजन बाबा, हनुमानगढ़ी सरपंच रामकुमार दास, नागा नंदराम, आचार्य करूणानिधान गर्ग, आचार्य लक्ष्मण शास्त्री, नागा कल्लू दास, रामदास दयालु, ब्रजनंदन सिंह, गणेश, दिवाकर तिवारी, अभयकुमार शर्मा, कौशल सिंह, जासो देवी, नरेंद्र, चंद्रहास दीक्षित, सुरेंद्र मौर्या, सिस्टम बाबा, अशोक मिश्रा, अश्विनी पांडेय ने साकेत वासी महंत को श्रद्धांजलि दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version