Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रविवार को होगा रन फॉर राम का अयोजन

रविवार को होगा रन फॉर राम का अयोजन

0

अयोध्या। 10 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन “रन फॉर राम“ का अयोजन होगा। इसमें 7 हजार से 10 हजार की प्रतिभागियों की भाग लेने की उम्मीद है। कीड़ा भारती अवध प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि रन फॉर राम’ विभिन्न स्तरों के धावकों के लिए तीन दौड़ की श्रेणियां होगी। आरामदायक 3 किमी की दौड़, चुनौतीपूर्ण 10 किमी दौड़ और एक पेशेवर स्तर की 21 किमी की दौड़, प्रत्येक श्रेणी की शुरुआती से लेकर अनुभवी एथलीटों तक सभी को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। देश की जानी मानी रेस प्रबंधन कंपनी ’इंडिया रनिंग’ सारी व्यवस्थाएं का पूर्ण रूप से ध्यान रखने वाली। उन्होंने बताया कि 21 किमी श्रेणी में प्रथम स्थान के विजेता को 1.5 लाख, दूसरे स्थान के विजेता को 75 हजार तीसरे स्थान विजेता को 50 हजार की धनराशि दी जाएगी। 10 किलोमीटर की श्रेणी के विजेता के लिए पुरस्कार 51 हजार उपविजेता के लिए 21 हजार, और तीसरा स्थान पर 11000 की धनराशि दी जाएगी।

उन्होनें बताया कि अयोध्या धाम के राम कथा पार्क से दौड शुरू होंगी तथा हाईवे स्थित केटी पब्लिक स्कूल तक जाएगी।  वापसी मे रामकथा पार्क पहुंचेगी। जहां विजेताओं को मेडल व पुरूस्कार दिया जाएगा । www.runforram.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनकर सकते है। सर्किट हाउस के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कीड़ा भारती के अध्यक्ष अवनीश,सनी कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version