अयोध्या। उत्तर प्रदेश ग्राम रोज़गार सेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ की अगुवाई में मुख्य विकास अधिकारी ऋषराज एवं उपायुक्त श्रम रोज़गार (मनरेगा) सविता सिंह से मिलकर पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने बताया कि जनपद में विगत 8-12 माह से ग्राम रोज़गार सेवकों का मानदेय बकाया है। बिगत त्योहार मानदेय न मिलने के कारण फीके रह चुके हैं। परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है। होली के पूर्व बकाया मानदेय नहीं मिला तो ग्राम रोज़गार सेवक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि विगत 2 वर्ष से ईपीएफ में कटौती तो की जा रही हैयूएएन अकाउंट में जमा नहीं किया जा रहा है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर ग्राम रोज़गार सेवकों को उसका लाभ नहीं मिल पाता है।
महामंत्री सोनू आज़ाद ने बताया कि जनपद मे 2008 से मनरेगा योजना लागू है। तब से ब्लांक मनरेगा कर्मी (3वर्ष ) से जमे हैं कई बार संगठन व प्रधान संघ भी इसकी शिकायत कर चुका है ।इसके बावजूद विकासखंडों में व ग्राम पंचायतों में मनरेगा कर्मी तैनात है।
अमानीगंज के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने कहा की एपीओ के ख़लिफ़ लिखित रूप मे शिकायत खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा व सीडीओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। यदि न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती है। तो ब्लॉक अमानीगंज एंव जनपद पदाधिकारियों के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जिला संयोजक रामूनिषाद ने कहा यदि पाँच सूत्री माँग पत्र पर कार्रवाई नहीं होगी तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला संयोजक रामू निषाद ,जिला महामंत्री सोनू आज़ाद ,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ,मीडिया प्रभारी महेश चतुर्वेदी, बीरेन्द्र कुमार , पंकज मिश्रा, राममूरत, राजकुमार, मनशा देवी, कालिका, दिलदार अली, पवन, देवीदीन, सारीका सिंह, पन्नालाल ,नंदकुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।