◆ घटना में पिता-पुत्र घायल, लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर
◆ बस चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
सोहावल-अयोध्या। मंगलवार की सुबह अयोध्या से लखनऊ जा रही बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक बस में फंस गई जिसे लगभग एक किमी तक बस ड्राइवर घसीटता चला गया। बाइक से लगातार धुंआ निकलता रहा पर बस नही रूकी। बस की सवारियों व स्थानीय लोगों के रोकने पर लोहिया पुल पर बस को चालक ने रोका।
