Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जल निकासी को लेकर रालोद ने दिया ज्ञापन

जल निकासी को लेकर रालोद ने दिया ज्ञापन

0

अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अयोध्या से मिल मांगों के सर्मथन में कर ज्ञापन सौपां। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अवध जोन के अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने किया।

ज्ञापन में कहा गया कि विकास खण्ड मसौधा तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत हूंसेपुर (लीलापुर) पंचायत भवन से नगरिया वाया हूंसेपुर को जोड़ने वाली नवनिर्मित सडक का निमार्ण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के समय पटरी बनाते समय सड़क पर लगे जल निकासी हेतु साइफन को बन्द कर दिया। सड़क के उत्तर तरफ लगभग 35 मीटर नाला जो सियाराम के खेत सट्टा निकाला था वह भी पाट दिया गया। जिसके पाटे जाने से लीलापुर गांव सहित दर्जनों गांवों के हजारों बीघा खेत  बरसात होने से जलमग्न हो गया जिससे फसलें सूखने लगी। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र 2 सितम्बर को तहसील समाधान दिवस सोहावल व 9 सितम्बर को थाना दिवस थाना पूरा कलंदर मे दिया इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर 11 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए पुलिया के पास धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान नायब तहसीलदार मसौधा द्वारा पहुंचकर संबंधित विभाग के जेई बात कर तत्काल साइफन डालकर पानी निकासी कराने को कहा गया। उसके बाद भी अभी तक जल निकासी की कोई कार्यवाही नहीं हुई।

रामसिंह पटेल ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने जल्द पाईप डाल कर शीघ्र जल निकासी करने का निर्देश संबंधित को दिया है। ज्ञापन देने वालों में देवी प्रसाद रावत, रामजियावन वर्मा, अर्जुन वर्मा, राम कुमार,बिन्देशरी प्रसाद, ओमप्रकाश मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version