Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अवध विवि में स्वर्ण जयंती समारोह का किया गया रिहर्सल

अवध विवि में स्वर्ण जयंती समारोह का किया गया रिहर्सल

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय का 04 मार्च को स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समारोह का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कुलपति ने अधिकारियों एवं संयोजकों के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में मिलेट्स फूड, विभाग प्रगति एवं अवधी चित्रकला में राम की तैयारियों का अवलोकन किया। इसके उपरांत कुलपति ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी के स्वर्ण जयंती पर आगमन के दृष्टिगत स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में प्रस्थान का रिहर्सल किया गया। प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं द्वारा वन्देमातरम, कुलगीत एवं कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि का स्वागत व कुलपति द्वारा स्वागत उद्बोधन का रिहर्सल किया गया। इस आयोजन में राज्यपाल के द्वारा स्वर्ण जयंती पुस्तक का विमोचन होगा जिसका कुलपति द्वारा रिहर्सल हुआ।

      समारोह में कुलाधिपति द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल भवन का मंच से आनलाइन लोकार्पण व सर्वश्रेष्ठ पांच आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किए जायेंगे। इसके अलावा स्वस्थ आगंनबाड़ी बालक बालिका तथा गोद लिए गए गांव के विद्यालयीय एवं महाविद्यालयों के प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिता के आधार पर और स्नातक एवं परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जायेगा। इसका भी रिहर्सल किया गया। इसके उपरांत कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि को अंगवस़्त्रम का भेट करने का रिहर्सल हुआ। समारोह का संचालन प्रो एसएस मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव उमानाथ द्वारा किया गया। समारोह का समापन छात्र-छात्राओं के राष्ट्रगान के रिहर्सल से किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे स्वर्ण जयंती समारोह शुरू हो जायेगा। आमंत्रित आंगन्तुक आमंत्रित कार्ड व एक पहचान-पत्र के साथ प्रेक्षागृह में स्थान ग्रहण करना होगा। रिहर्सल में प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो नीलम पाठक, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो विनोद श्रीवास्तव, प्रो अनूप कुमार, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, डॉ सुरेन्द्र मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version