◆ मारपीट के विवाद में पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप
अयोध्या। पुलिस कार्रवाई के विरोध में रामनगरी की बाजार बंद रही। सभी दलों के व्यापारियों ने बंदी का समर्थन किया। व्यापार बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मामला व्यापार मंडल के महामंत्री और पूर्व भाजपा सभासद अचल गुप्ता से जुड़ा हुआ है। जिनके खिलाफ मारपीट की घटना को लेकर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल के महामंत्री और पूर्व भाजपा सभासद अचल गुप्ता का एक मामूली मारपीट का विवाद हो गया था। जिसमें पुलिस ने एक तरफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसमें अंचल गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश डाल रही थी। गुरुवार की रात 10:00 बजे पुलिस उनकी दुकान बंद कर कर वहां बैठे रिश्तेदार को थाने ले आई। रात में जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें छोड़ा गया। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने एक दिन की बंदी किया है अगर न्याय ना मिला तो अनिश्चितकालीन बंदी की जाएगी।
वहीं व्यापारी नेता नंद लाल गुप्ता का कहना है व्यापार मंडल के महामंत्री अचल गुप्ता के ऊपर एक बड़ी हस्ती के दबाव में पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की। मामले में दोनों तरफ से फिर दर्ज होनी थी। परंतु एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की गई । मामूली मारपीट में 307 की धारा लगा दी गई। इसको लेकर के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला था । जहां आश्वासन मिला था कि मेडिकल के आधार पर ही धाराएं लगाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। परंतु उसके बाद भी प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है।