Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मांगे नही मानी गई तो सोमवार को व्यापारी देगें सामूहिक गिरफ्तारी

मांगे नही मानी गई तो सोमवार को व्यापारी देगें सामूहिक गिरफ्तारी

0

अयोध्या। व्यापार मंडल अयोध्या के महामंत्री व पूर्व सभासद अचल गुप्ता के उपर दर्ज मुकदमें व पुलिस कार्यवाही के विरोध में अयोजित प्रेस कान्फरेंस में व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने कहा कि अयोध्या के एक सम्मानित व्यक्ति को प्रताड़ित किया जा रहा है। अचल गुप्ता वादी हैं और यही लोग अभियुक्त को पकड़ कर कोतवाली लेकर गए। कोतवाली ले जाने वाला व्यक्ति अपराधी नही होगा। उसके बाद अभियुक्त की तरफ से गलत धाराओं में इन्हीं लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर अनावश्यक दबाव के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है। एक महीने से इनकी दुकान बंद है। और जो वास्तविक अभियुक्त है वो घूम रहे है। अचल गुप्ता पर दर्ज मुकदमा समाप्त किया जाय। शनिवार को 21 व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। यहां के व्यापारी लगातार अधिकारीयों से मिल रहे है लेकिन कोई राहत नही मिली यह क्षोभ का विषय है। कल रात की घटना र्दुभाग्य पूर्ण रही। परिजनों व परिवार की बच्चियों के साथ अभद्रता की गई। अगर मांगे नही मानी गई तो सोमवार को सैकड़ो व्यापारियों के साथ सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी। रविवार को जिलास्तरीय पदाधिकारी बैठक आवासीय कार्यालय पर बुलाईं गई है।
इस अवसर पर उपस्थित अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, नंद कुमार गुप्ता नंदू, नंदलाल गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, रंजीत चंद्रा, आकाश जायसवाल, अशोक सिंह, विनोद पोरवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version