◆ परकोटे का पूर्वी दिशा में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार बनकर तैयार
◆ फर्श का काम 40 प्रतिशत पूरा, मंदिर में लगने वाले 14 दरवाजों का हो चुका है निर्माण
अयोध्या। दीपोत्सव के दिन विशेष प्रकार के दीपक से राममंदिर प्रकाशित होगा। निर्माणाधीन परकोटे को भी प्रकाशित किया जाएगा। राममंदिर फूलों से सजा हुआ नजर आएगा। दर्शन के लिए प्रयोग किये जाने वाले 100 मीटर मुख्य मार्ग पर विशेष सजावट की जाएगी। उक्त बातें श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य अनिल मिश्रा ने कही। राममंदिर निर्माण समिति की समीक्षा बैठक के बाद वह पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।
उन्होने बताया कि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा प्रगति की समीक्षा करते रहते है। 22 जनवरी तक भूतल का कार्य पूरा करने को लेकर समीक्षा की गई। 31 दिसम्बर तक फर्श, खम्बों पर मूर्तिकारी, गर्भग्रह, बिजली, दरवाजे, फैसलिटी सेंटर, लाकर, निर्माण कार्य, सड़के इत्यादि को पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है। परकोटे की पूर्वी दिशा जहां से तीर्थयात्री प्रवेश करेंगे। उसका अधिक्तर हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। फर्श का कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो गया है। फर्श का काम पूरा होने के बाद लाइटिंग का कार्य होगा। खम्बे में कलाकृति दिखाई दे। इसके लिए अच्छी प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। परकोटे के ग्राउन्ड फ्लोर का कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। मंदिर के अंदर लगने वाले 14 दरवाजे बनकर तैयार है। जिनके फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। दूसरी मंजिल का कार्य प्रगति पर है।