◆ प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल को जल्द ठीक करने का निर्देश
◆ मुख्य मंचों व अतिथि दीर्घाओं में बैठने व आवागमन की लिया जानकारी
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ दीपोत्सव को लेकर राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां टूटे पत्थरों को बदलने व अन्य फिनिशिंग कार्य को ठीक करने का निर्देश उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल को दिया। दोनो अधिकारियों ने दीपोत्सव के मुख्य मंचों व अतिथि दीर्घाओं एवं विशिष्ट अतिथियों के बैठने एवं आवागमन की जानकारी ली।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, सुग्रीव पथ, धर्म पथ, राम पथ के कार्यो की प्रगति का पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन्मभूमि पथ के दोनों तरफ बिरला धर्मशाला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक चाहर दीवारी पर जीआईसी के द्वारा भगवान श्रीराम से सम्बंधित कलाकृतियों एवं अयोध्या की संस्कृति एवं कलाकृतियों को उकेर कर समरूपता लाया जाय। भवनां के फसाड कार्यो तथा यूपी आरएनएन द्वारा कराये जा रहे कैनओपी के कार्यो में में तेजी हो। भक्ति पथ पर दोनों तरफ स्टम्प कंक्रीट के फुटपाथ तथा स्ट्रीट लाइट के कार्य को 09 नवम्बर तक पूर्ण कर लिये जाय। भक्ति पथ से हनुमानगढ़ी के निकास द्वार होते हुये जन्मभूमि पथ तक बनाये जा रहे सुग्रीव पथ के कार्य को अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड चार को प्रारम्भ करने व तीव्र गति से कराया जाय। सुग्रीव किला के पीछे जन्मभूमि पथ से श्रीराम चिकित्सालय के बगल रामपथ तक जाने वाले 12 मीटर चौड़े मार्ग का कार्य प्रारम्भ करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्था को दिये।