Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तेरह आस्था स्पेशल गाड़ियों से अयोध्या पहुंचे रामभक्त

तेरह आस्था स्पेशल गाड़ियों से अयोध्या पहुंचे रामभक्त

0

अयोध्या। श्री राम दर्शन यात्रा में गुरूवार को तेरह आस्था स्पेशल ट्रेन से हजारों रामभक्त रामलला के दर्शन की आस मन में लिए देश के विभिन्न हिस्सो से राम नगरी पहुंचे। स्टेशनों पर पुष्पवर्षा, घंटा-घडियाल, शंख की मंगल ध्वनि के मध्य तिलक लगा कर सभी राम भक्तों का अभिनंदन किया गया। आस्था स्पेशल ट्रेनों से पहुंचे रामभक्तों के जय श्रीराम के जयघोष से रेलवे स्टेशन गुंजामान हो गया।

                  सलारपुर स्टेशन पर गुजरात, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र से ट्रेन पहुंची। जहां कर्मवीर सिंह, अंकुर सिंह, वीरसेन काका, पंकज , सम्राट चौधरी, राजेश चौधरी, आशीष श्रीवास्तव द्वारा जय श्री राम के जयघोष व पुष्प वर्षा कर रामभक्तों का स्वागत किया। अयोध्या धाम स्टेशन पर सनी सिंह, दीपक सिंह, हर्षित पाण्डेय, सूरज सिंह आदि ने तमिलनाडू, गुजरात, छत्तीसगढ़ से आस्था स्पेशल गाडियों से पहुंचे राम भक्तों को स्वागत किया।

 अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ट्रेन पहुंची। कटरा रेलवे स्टेशन पर बिहार के वेतिया, पश्चिम बंगाल के आसनसोल, असम के बीएलजीटी, तथा उत्तर पूर्व से आस्था स्पेशल ट्रेन पहुंची। दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर उड़ीसा से गाड़िया पहुंची। इसके अतिरिक्त ललितपुर से बस से रामभक्त अयोध्या पहुंचे। जहां से आवास व्यवस्था के लिए रामभक्तों को बसों द्वारा टेंट सिटी के लिए भेजा गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version